धारूहेड़ा: कस्बे के महेश्वरी के गांव नारायण विहार से भिवाड़ी ड्यूटी गया श्रमिक लापता हो गया है। सेक्टर छह पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के थाना कोच गांव भिमपुर मझीथावा के रहने वाले सलेश ने बताया कि वह नारायाण विहार कालोनी में रह रहा है। Hryana: जिस गांव में जलेगी पराली, उसी थाने पर गिरेजी गाज ?
उसके पास उसकी भतीजी मनीषा व उसका पति अभिनंदन आया हुआ था। अभिनंदर बिहार के थाना फुलवाडी के गांव महमदपुर को रहने वाला है। वह ड्यूटी के लिए घर से एलकोन कम्पनी (ऐजन्ता चौक के पास) भिवाडी गया। वह ना तो कम्पनी पहुचा व ना ही घर वापस आया है। उसने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नही लगा।