धारूहेड़ा: अलवर बाइपास पर जमा हो रहे कैमिकल युक्त पानी को निकाला ही नहीं जा रहा है। पानी कम होने की बजाय बढता ही जा रहा है। जलभराव के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी भी गलत जानकारी देकर भ्रम की स्थिति बना रहे।Haryana: करनाल में हर मंगलवार को रहेगा कार फ्री डे: सीएम मनोहर लाल
नहीं हुआ समय पर काम पूरा: भिवाड़ी में 146 करोड़ के सीईटीपी प्रोजेक्ट के पूरा करने की अवधि 7 मई थी। लेकिन तय अवधि में प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ। हर बार अधिकारी प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए अवधि को बढ़ाते रहे है। सीईटीपी अपग्रेडेशन का प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होता ही समस्या बना हुआ है।
बढता ही जा रहा है पानी: औद्योगिक इकाई गंदा पानी छोड़ रही है। वह पानी बहकर हरियाणा में जाता रहा। जिन पर कैमिकल युक्त पानी रोकने की जिम्मेदारी है वे पल्ला झाड रहे है। यहीं कारण है जलभराव बढता ही जा रहा है।Rewari: रोबोट की टक्कर से श्रमिक बॉयलर में गिरा, बावल की एल्यूमिनियम कंपनी में श्रमिक जिंदा जला
अवरोधक बनते ही स्थिति आई सामने: बाइपास पर भिवाड़ी प्रशासन ने हरियाणा की तरफ से आने वाले पानी को रोक दिया है। भिवाड़ी बाइपास पर जलभराव बना हुआ है। भिवाडी कंपनियो से अभी भी पानी छोडा जा रहा है। इसी के चलते अलवर बाइपास पर स्थिति बिगडती ही जा रही है।