मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

भिवाडी प्रशासन की दबंगता: सोहना पलवल हाइवे के बाद अब अलवर. भिवाड़ी मेगा हाईवे भी बंद

On: October 12, 2023 11:43 AM
Follow Us:

भिवाड़ी: हरियाणा. राजस्थान का बॉर्डर पर जलभराव को कोई समाधान नहीं किया गया है। अब भिवाड़ी में अलवर.भिवाड़ी मेगा हाईवे का रास्ता बंद कर सफर रोका जा चुका है। जलभराव के चलते अलवर वाइपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।Haryana: ग्रुप-डी परीक्षा के चलते 20 अक्तूबर को होने वाली शिक्षा बोर्ड की परीक्षा रद्द

एसटीपी को लेकर गंभीर नही– भिवाडी प्रशासन एसटीपी को लेकर गंभीर नहीं है। भिवाडी की कई कंपनियो ने एसटीपी में कनेक्शन नही लिया है तथा मौका पाकर नाले में पानी छोड रही है। पैसे लेकर एनओसी देने वालेअ​धिकारी अब कार्यवाई किस पर करे। भिवाडी प्रशासन की भ्रष्टायार के चलते आज यह पानी सडको पर खडा हुअ है। हर साल लोगो को गुमराह किया जा रहा है। जब धारूहेडा ने पानी रोक दिया तो भिवाडी के पानी निकासी की पोल खुल गई है।

बायपास पर बार.बार जलभराव का स्तर बढ़ रहा था। जिससे पानी भगत सिंह कॉलोनी की तरफ आ रहा था। इसे रोकने के लिए अब भिवाड़ी.अलवर मेगा हाईवे पर अस्थायी डिवाइडर लगाकर मिट्टी से पानी को आवासीय क्षेत्र में आने से रोका गया है। इससे मेगा हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें  तेल पाईप लाईन में वाल्व लगाते ही बजा सायरन ओर भाग गए चोर

सोसायटी वाले परेशान: अलवर बाइपास पर अलवर.भिवाड़ी मेगा हाईवे का रास्ता बंद करने से इस रोड पर बसी कालेानियो का आवागमन बदं हो गया है। कालोनीवासी भी कई किलोमीटर घूम घूक कर आ रहे है।

alwar bypass

भिवाडी जाने में हो रही परेशानी

अलवर, किशनगढ़, तिजारा से आने वाले वाहन अब इस रास्ते से धारूहेड़ा नहीं जा सकेंगे। उन्हें धारूहेड़ा और जयपुर.दिल्ली हाईवे पर जाने के लिए भिवाड़ी मोड से सिधरावली वाले मिनी हाईवे पर जाना पड़ेगा।HSSC Group D CET का एडमिट कार्ड जारी, जानि किस दिन होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें  Colonel Ram Singh की शताब्दी जयंती उपलक्ष्य में रेजांगला ट्रस्ट ने शहीद परिवार की बालिकाओं के लिए 1.25 लाख रुपये जारी किए 

पानी निकालने में विभाग विफल: जलभराव को दूर करने के लिए भिवाड़ी प्रशासन ने कई पहलुओं पर विचार किया। इसके लिए एक खेत को किराए पर लेकर गड्डा खोदा गया और उसमें मड पंप से पानी पहुंचाया गया। लेकिन दो बार गड्डा भर गया।

एक बार तो गड्डे में पानी डालने से बायपास सूख भी गयाए लेकिन पीछे से आ रहे नाले में इतना पानी जमा हो गया कि उसे निकालने के चक्कर में दोबारा से जलभराव हो गया। इस तरह बायपास को सुखाने के लिए गड्डा वाली योजना भी विफल साबित हुई।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: एसी चोरी करने वाला आरोपी दबोचा, सामान बरामद

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now