भिवाड़ी प्रशासन की दंबगता: फिर छोड़ा रसायन युक्त पानी, दो राज्यों में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात.. Video

POLICE 2

धारूहेड़ा: भिवाड़ी की कंपनियो से छोडे जा रहे कैमिकल युक्त पानी से धारूहेड़ा वासियो को करीब एक माह से राहत मिली हुई थी। मंगलवार को मौका पाकर भिवड़ी प्रशासन ने एक बार फिर नाले में अथाह कैमिकल युक्त पानी छोड़ दिया गया है।

नाला का किया बंद: भिवाडी प्रशासन ने हरियाणा की सीमा में महेश्वरी के पास नाले को रोक दिया गया है, वहीं लगातार आ रहे पानी के चलते हरियाणा सीमा में एक बार फिर पानी जमा हो गया है। जबरदस्ती छोडे जा रहे पानी को लेकर दो राज्यो में तनाव बन गया है।

NALA BHIWADI

बता दे कि भिवाडी से धारूहेडा पक्का नाला बनाया हुआ है। पहले पानी सीधा धारूहेडा पहुंच रहा था। करीब एक माह पहले अलवर बाइपास पर हरियाणा सीमा में अवरोधक बनाने से अलवर बाइपास यानि राजस्थान की सीमा में ही पानी जमा हो रहा था। करीब एक माह से धारूहेड़ा वासियों को राहत मिली हुई दी। लेकिन मंगलवार को भिवाडी की ओर से नाले मे अथाह पानी छोड दिया गया है।Haryana School Time Table: हरियाणा में स्कूलों का बदलेगा समय, यहां देखें नया समय

 

इतना ही नहीं रातोरात हरियाणा सीमा में महेश्वरी के पास पास नाले को बदं कर दिया गया है, जिसके चलते पानी अब हरियाणा सीमा में महेश्वरी के पास जमा होने लगा गया है। जलभराव की सूचना पर थाना धारूहेडा पुलिस, जिला प्रशासन व महेश्वचरी सरपंच प्रतिनिधि अजीत, पूर्व सरपंच जोगिंद्र, मनोज कुमार मौके पर पहुंचे।

Kharkada College: तरूण व लीना बने सर्वश्रेष्ठ खिलाडी

पुलिस बल तैनात
:

 

चूकि भिवाडी प्रशासन बार बार दंबगता कर रहा है। अब हरियाणा प्रशासन की ओर से महेश्वरी के पास नाले की सफाई करवाई जाएगी ताकि पानी आगे जा सके। यहांं पानी निकासी होने के बाद यह पानी अलवर बाइपास पर जमा हो जाएगा। सुरक्षा के लिए महेश्वरी के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।