भंवर जितेंद्र सिंह ने कसा तंज, कहा हरियाणा की तरह रिमोट वाला राजस्थान में बनेगा सीएम

BHAWAR JITENDER SINGH ALWAR

अलवर: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा में इतने मुख्यमंत्री बने हैं कि वो तय नहीं कर पाते है। भाजपा में राजस्थान में ऐस सीएम बनेगा जो सबसे कमजोर होगा। जैसे कि हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर बने हुए हैं, जो रिमोट कंट्रोल पर काम करते हैं।भिवाड़ी आशियाना तरंग सोसाइटी के लोग उतरे सडको पर, जानिए क्या है मांगे

राजस्थान में बनोगा रीमोट सीएम: मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राजस्थान में रिमोट सीएम बनाया जाएगा। किसी कमजोर व्यक्ति को चुना जाएगा जो बटन के इशारे पर उठे-बैठे। रविवार को पूर्व मंत्री बहरोड़ में कांग्रेस के चुनाव समीक्षा और कार्यकर्ता सम्मेलन में आए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।

कांग्रेस के चुनाव समीक्षा और कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलवर जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के जीते हुए विधायक शामिल हुए।REWARI: दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर, यहां जानिए शेडयूल ?

बागियों पर मंत्री ने साधा निशाना

बागियों को लेकर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा -ये बात सही है जब एक व्यक्ति टिकट लेकर आता है तो AICC से एक बस भरकर कारसेवकों की मिलती है। ऐसा ही राजगढ़ में हुआ। जहां 17 लोगों ने चुनाव लड़ा। मैं तो यह कहता हूं कि बहरोड़ में भी जो लोग नाराज हैं वे चुनाव लड़ लेते। जनता फैसला कर देती। जिन्हें विरोध करना है वे आंख में आंख डालकर विरोध करें।