बावल: बावल में लूटपाट की वारदातें तेजी से बढ रही है। 12 दिन पहले एक रेहड़ी चालक पर चाकू से हमला कर नकदी लूटी गई थी। पुलिस ने एक अरोपी का तो काबू कर लिया है लेकिन उसके अन्य साथी केस वापस नहीं लेने की सूरत में परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी।
बावल थाना पुलिस ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला निवासी मोगली छोटूराम चौक पर सब्जी की रेहड़ी लगाता है। 10 दिसंबर की शाम बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश अनिल व उसके एक साथी ने मोगली पर चाकू से हमला करके हजारों रुपए की नकदी छीन ली थी। इस मामले में बावल थाना पुलिस ने मोगली की शिकायत पर अनिल व उसके साथी के खिलाफ एफआईआर नंबर 391 धारा 379बी, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
Firing at Dharuehra: हरियाणा पुलिस कर्मी पर की अंधाधुंध फायरिंग, गाडी में लगी दो गोली
मिली परिवार का मारने की धमकी। मंगलवार की शाम मोगली अपनी रेहड़ी पर काम कर रहा था। तभी एक बाइक पर खेड़ा मुरार निवासी संजय व एक अन्य व्यक्ति उसके पास पहुंचा और गोली-गलौज की। आरोपियों ने धमकी दी कि उन्हें अनिल ने भेजा है और अनिल के खिलाफ जो केस दर्ज कराया हुआ है, उसे वापस लेना होगा। वरना उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
सराहनीय पहल: पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी अब स्किल हब सेंटर में कर सकेंगे व्यवसायिक कोर्स
आरोपियों ने फोन निकालकर मोगली की अनिल से बात भी कराने की कोशिश की, लेकिन गाली-गलौज सुनकर जैसे ही लोग पहुंचने शुरू हुए दोनों आरोपी बाइक लेकर वहां से भाग निकले। मोगली ने तुरंत इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।