धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बस स्टैंड के पास राजस्थान रोडवेज की एक बस में को गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। हालांकि चोरी की वारदात बस में लगे कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।मनोहर सरकार का नई साल पर तोहफा, बावल व रेवाडी की 8 कालोनी हुई नियमित, यहा देखिए सूची
थाना धारूहेड़ा के अनुसार यूपी के जिला फर्रूखाबाद के गांव फतेहपुर परिडली निवासी अनुराग मिश्रा बावल एक कंपनी में बतौर इंजीनियर है। वह अपने घर यूपी गए हुए थे। पत्नी और बच्चों के साथ घर से वापस घर आ रहे थे कि गुरूग्राम से वे बावल जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की एक बस में सवार हो गए। अनुराग ने बताया कि अपना सारा सामान बैग बस कंडेक्टर की सीट के नीचे रख दिया।भिवाडी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी को होगा समाधन
उतरने लगा तो बैग गायब: जब वह हाईवे पर बनीपुर चौक पर उतरा तो उसे एक बैग नहीं मिला। बैग में करीब ढाई लाख रुपए कीमत के गहने 2 सोने की व 3 चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने के 2 टॉप्स, 6 चांदी के बिछुआ, एक चेन व एक जोड़ी पायल चांदी के अलावा बच्चों के कपड़े थे। उसने बस कंडेक्टर से बात की तो उसने बताया कि बस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।भिवाडी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी को होगा समाधन
कैमरे में कैद हुआ चोर: कैमरे चेक किए तो उसमें एक चोर नजर आ गया। गोद में एक छोटा बच्चा लिए बस की पिछली सीट पर बैठा हुआ था। बस धारूहेड़ा बस स्टैंड पर पहुंची तो वह युवक अनुराग के बैग को भी उतार ले गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अनुराग की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की