बाबा आत्मा देव महाराज पंचतत्व में विलिन

aatm dev

गुरूग्राम: गाय रक्षा आंदोलन व सनातन धर्म प्रचारक करने वाले बाबा आत्मा देव महाराज पंचतत्व में विलिन हो गए है। वे करीब 90 साल के थे। वे फिलहाल गुरूग्राम के गांव दवारीपुर स्थित में मंदिर मे रहते थे।कृपया रेलवे यात्री ध्यान दें! ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक Cancelled

सेक्टर चार आरडब्लूए के पूर्व प्रधान यादराम बोकन ने बताया कि बाबा आत्मा देव महाराज का जन्म गांव गुजरानी जिला भिवानी मे श्री खेता सिह के घर हुआ था, उनकी शिक्षा गाव में पूर्ण हुई थीं। वे बाल बरहमचारी रहे। उनकी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि रही। ट्रिवेंद्रम मे मललापरम जिला आंदोलन में हिस्सा लिया।Fraud at Dharuhera: कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी, धोखे से करवाई 3 कनाल जमीन रजिस्ट्री की, DGP के पास पहुंचा मामला ?

गाय रक्षा आंदोलन मे तिहाड जेल में रहै व अमर एजेंसी के समय 19 महीने जेल मे रहे ।मजदूर एकता आंदोलन मे रहे। सनातन धर्म प्रचारक रूप में काम किया व दरबारी पुर पहाड पर आप पास के गावो के सहयोग से मंदिर व धरमशाला बनाने का काम किया । चौदह नवम्बर मंगलवार को लम्बी बीमारी के कारण 90 साल की आयु मे पंचतत्व मे विलिन हो गये।