दिल्ली: ठगी के आजकल नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। लालच देकर यानि कोई गिफ्ट जीतने की आड में ऐसे लिंक भेजे जा रहे है जिनसे लोगों के खाते साफ हो रहे है। यानि खाते खाली कर दिए जाते है।रेवाड़ी की पेटिंग ने विदेशों में जमाई धाक, जानिए कौन है वो कलाकार
कोई आफर नही ?
अभी हाल में हीरो मोटो कार्प के नाम पर नवरात्रों पर जीतोंं डस्टीनी 125 के नाम पर लिंक भेजा रहा है। लोग फ्री में बाइक जीतने की चाहत में इस लिंक में सारी डिटेस भर रहे है। हीरो मोटो कोर्प की ओर से ऐसा कोई आफर नहीं दिय गया है। कुछ युवक डाटा एकत्रित करने के इस तरह के लिंक तेयार करते है तथा लोगों का गुमराह कर रहे है।
रेवाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भंयकरआग, कई घंटे बिजली गुल
हर साल होती है ठगी: इस बार कोई नही बात नहीं है! हर साल कुछ शातिर इस तरह के लिंक बनाकर वाटसएप पर शेयर कर देते है। बस कुछ की मिनटो ये लिंक इतना ज्यादा वायरल हो जाता है। लिंक पर डाटा भरने वालों की भीड लग जाती है।