ATM Fraud: सहायता का झांसा देकेर एटीएम बदला, 30 हजार की ठगी

धारूहेडा: कस्बे के एटीएम पर दो शातिर युवकों ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए आए एक युवक का कार्ड बदलकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी निवासी सन्नी ने बताया कि वह सुबह धारूहेड़ा बाजार में सामान खरीददारी के लिए गया था। इस दौरान उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकालना चाहा। एटीएम में दो युवक पहले से ही मौजूद थे। जब उसने कार्ड डाला तो पैसे नहीं निकले जिस पर दोनों युवकों ने उसे पैसे निकालने में मदद का झांसा देते हुए कार्ड ले लिया। इसके पश्चात उन्होंने कार्ड मशीन में लगाया और फिर मशीन खराब होने की बात कहते हुए कार्ड वापस लौटा दिया। इसके बाद शातिर युवक भी वहां से चले गए और वह भी बाजार में आ गया।
कुछ देर बाद उनके खाते से तीन बार में साढ़े 30 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया तो कार्ड चेक किया। कार्ड किसी और व्यक्ति के नाम से था और उनका कार्ड शातिर युवकों ने बदल लिया। शिकायत मिलने पर धारूहेड़ा पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।