ATM fraud: सहायता का झांसा देकर बदला एटीएम, लगाई 17 हजार की चपत
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में साईबर ठगी के मामले नहीं थम रहे हैं। एक बार फिर शातिर बदमाशों ने सहायता करने का झांसा देकर जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का कार्ड बदलकर लिया उसके कार्ड से करीब 17 हजार की ठगी कर ली। जब उसके मोबाइल पर संदेश आया तो उसे ठगी का पता चला। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में गुुुरुग्राम के बोहडा खुर्द निवासी महाबीर सिंह ने बताया कि वह धारूहेडा जन स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत हैं उसने बास रोड पर एक्सिस बेैक से नकदी निकाली थी। बूथ पर खडे दो युवको ने उसकी सहायता करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम ने नकदी लेने के बाद वह अपने घर आ गया। जब उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से 10200 रूपए निकाले गए हैं दूसरा संदेश कुछ देर बाद आया कि उसके खाते 1900 रूपए तथा तीसरा संदेश आया कि उसके खाते से 5000 हजार रूपए निकाले गए है। जब उसने अपना कार्ड चेेक किया तो वह किसी रोहित के नाम का था। उसने टोल फी पर कॉल करके कार्ड को बदं करवाया। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।