थाने पहुंचा मामला, दुकानदार ने नपा परिसर में गल्ती मानते हुए माफ करने की अपील
Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे के अतिक्रमण हटाने गई नपा कर्मचारियों के साथ हाथापाई व बतमीजी करना दुकानदार को महंगा पड गया। बतमीजी करने व गाली गलोज करने को लेकर बुधवार कर्मी काम छोड कर बैठ गए। बाद में नपा कार्यालय में दुकानदार की ओर माफी मांगने व भविष्य में ऐसी नहीं करने की बात नहीं।Rewari
बता दे कि नपा टीम बाजार मेंं मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई तो दुकान ने न केवल नपा कर्मियों के साथ हाथापाई की वही बतमीजी भी की। कर्मचारियो की ओर दुकानदार को समझाने के बावजूद वे बतमीजी करते रहे। इतना ही नही हाथापाई व बतमीजी की वीडियों भी वायरल हो गई
कर्मचारियोंं के कहने के बावजूद वे अपने हरकतो से बाज नही आए। परेशान होकर बिल्डिंग निरीक्षक सुशील कुमार ने सरकारी काम मे बाधा डालने, टीम को परेशान करने व बतमीजी करने के आरोप लगाते हुए सेक्टर छह में शिकायत दे दी।
मामला दर्ज होने से रोका: पुलिस इसको लेकर आरोपित दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली थी दुकान ने अपनी गल्ती मानते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही। बुधवार को दोपहर दुकानदार नपा कार्यालय पहुंचे तथा अपनी लिखित गलती स्वीकार करते हुए नपा टीम से माफी मांगी।