Best24News, Rewari: नूंह में हुई हिंसा के दस दिन बीतने के बावजदू घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।। गुरूग्राम में घर के बाहर कार को आग लगा दी, वहीं नंदरामपुर बास रोड स्थित शिव नगर में असामाजिक तत्वों ने नव निर्मित शनि मंदिर की टाइलें व मंदिर संस्थापक का मारबल पत्थर को तोड दिया।रेवाड़ी में राव इंंद्रजीत सिंह फहराएंगे ध्वज, जानिए बावल व कोसली में कौन
मंदिर कमेटी की ओर बैठक आयोजित कर रोष जाहिर किया गया है। शिव मंदिर कमेटी के प्रधान दयानंद ने बताया कि शिव नगर में शिव मंदिर बनाया हुआ है। दो माह पहले कालोनी वासी एक युवक की ओर से मंदिर परिसर में शनि मंदिर स्थापित किया गया था। Train: अहमदाबाद जाने वाली 4 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल
9 अगस्त की रात को असामाजिक तत्वों ने नव निर्मित शनि मंदिर की टाइलें व मंदिर संस्थापक का मारबल पत्थर तोड दिया है। कालोनीवासियों ने मंदिर में बैठक आयोजित को रोष जाहिर किया। प्रधान ने बताया कि आस पास घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि शरारती तत्वों की पहचान हो सके।
















