Super Expressway: यू तो पूरे देश में भाजपा ने सडकों का जाल बिछाया गया है। लेकिन हरियाणा व राजस्थान को एक ओर नए सुपर एक्सप्रेसवे की सोगात मिलने वाली हैं
हरियाणा, राजस्थान के सात जिलों की अब बल्ले बल्ले होने वाली है। करीब6,530 करोड़ की लागत से सुपर एक्सप्रेसवे के निर्माण किया जाएगा।दिल्ली जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे करीब 423 गांवों से होकर गुजरेगा।Super Expressway
बता देकि भारत का पहला Super Expressway दिल्ली से शुरू होकर Jaipur तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के अंदर हरियाणा राजस्थान के 7 जिले आएंगे। इस सुपरएक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली और जयपुर की दूरी करीब 40 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
Super Expressway के निर्माण पर करीब 6,530 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इतना ही एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 195 किमी होगी। ये एक्सप्रेसवे आठ लेन का होगा। इस Super Expressway को एनएच 352B नाम दिया जाएगा।
Super Expressway दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे से निकलेगा और राजस्थान की राजधानी जयपुर के उत्तर में चंदवाजी के पास जाकर खत्म होगा।
जानिए कितने जिलों से होकर गुजरेगा ये Super Expressway
नई दिल्ली जयपुर कॉरिडोर हरियाणा और राजस्थान के सात जिलों से होकर गुजरेगा। जिसमें गुड़गांव, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, अलवर, जयपुर और सिलकर शहर शामिल है। Super Expressway