Alwar News: जरख ने किया युवक पर हमला, युवक की हालत गंभीर, जयपुर रैफर

TIGER 2 1

Alwar News: थानागाजी के समीपवर्ती ग्राम मालूताना में रविवार दोपहर बाद खेत में काम कर रहे युवक पर जरख ने हमला कर दिया। करीब दो-तीन मिनट जरख के साथ युवक ने संघर्ष किया। Alwar News

उसके चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों के आने पर जरख भाग गया। युवक को गंभीर हालत में थानागाजी से जयपुर रैफर कर दिया गया। कृषि कार्य कर रहे किसान पर बघेरे ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।Alwar News

वनपाल प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि घाटा वन क्षेत्र के मालूताना में खेत पर कार्य करते समय 23 साल के किसान धर्मपाल गुर्जर पर अचानक बघेरे ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर घायल हुआ है। जरख के दांत व पंजे से किसान के शरीर पर अनेक जगह घाव हो गए हैं। जिससे काफी खून बह गया। पहले युवक को विराटनगर सीएचसी पर लाया गया। इसके बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।

वन विभाग की टीम मौके पर:
वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पूर्व में भी जंगली जानवरों ने कई बार क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमले हो चुके हैं। वन क्षेत्र होने के कारण कई बार जानवर भोजन एवं पानी की तलाश में आबादी में आ जाते हैं।

Alwar News ग्रामीण मांगूराम गुर्जर ने बताया कि युवक की गर्दन पर जरख के दांत चुबने से घाव हो गए। पेट में भी घाव हैं। शरीर पर कई जगहों पर घाव होने से काफी खून बहा है। जिसके कारण किसान को जयपुर रैफ रकिया गया है।