रेवाडी: तिजारा से विधानसभा चुनाव लड रहे अलवर के सांसद बाबा बालकदास ने हरियाणा राजस्थान सीमा पर अलवर बाइपास पर बने बाइपास को तोडने का प्रयास किया। बाबा भिवाडी प्रशासन को लेकर जेसीबी के साथ अलवर बाइपास पहुंचे। लेकिन करीब आधे घंटे बाद बैरंग ही लोट गए।Haryana: Murder case में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला बरी, नारनोल पुलिस की हुई किरकरी
प्रशासन आमने सामने: अलवर बाइपास पर बने अवरोधक को लेकर रेवाडी व अलवर प्रशासन आमने सामने आ गया है। हालाकि रेवाडी एसडीएम से बातचीत करने के बाद वे बैंरेग लोट गए।
धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की दंश झेल झेल रहे थे। दो राज्यो की सीमाए अलवर बाइपास पर बनाए गए अवरोधक से करीब दो माह से लोगो को गंदे पानी से राहत मिली हुई है। लेकिन लगातार हो रहे जलभराव वे यह अवरोधक टूटने का कगार पर है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई दो दोबारा से वही हालत बन सकते है।
नहीं थम रहा पानी: दो राज्यों हरियाणा व राजस्थान सीमा के पास बसे धारूहेड़ा में भिवाड़ी के रास्ते राजस्थान से आ रहा पानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर न जाने कितनी बैठके हो चुकीए यहां तक कि राजस्थान के संबंधित विभाग पर दो एफआईआर तक दर्ज हो चुकी।Dharuhera: Delhi Jaipur Highway पर बंद किया ‘खूनी चौक’, जाम व हादसों से मिलेगी निजात
इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां इस पानी के बीच उतरकर समस्या को देख चुके हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी इस समस्या को लेकर संज्ञान ले चुके है। हालांकि बाइपास पर अवरोधक बनाने के बाद यह पानी अलवर बाइपास भिवाड़ी सीमा पर जमा हो रहा है। लेकिन भिवाड़ी की ओर से पानी छोडना अभी भी नहीं रूका है।
टूटने लगा अवरोधक- काफी मशक्कत के साथ नपा धारूहेड़ा के सहयोग से अलवर बाइपास पर अवरोधक बना तो दिया गया हैए लगातार हो रह जलभराव के चलते अब अवरोधक टूटने के कगार पर है। अगर समय रहे इसे रिपेयर नहीं किया तो अलवर बाइपास का पानी दोबारा से धारूहेड़ा पहुंच जाएगा।
















