मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा राजस्थान सीमा पर बने अवरोधक को तोडने पहुंचे अलवर के सांसद, रेवाडी अलवर प्रशासन आमने समाने, जानिए फिर क्या हुआ

On: November 24, 2023 7:15 AM
Follow Us:

रेवाडी: तिजारा से विधानसभा चुनाव लड रहे अलवर के सांसद बाबा बालकदास ने हरियाणा राजस्थान सीमा पर अलवर बाइपास पर बने बाइपास को तोडने का प्रयास किया। बाबा भिवाडी प्रशासन को लेकर जेसीबी के साथ अलवर बाइपास पहुंचे। लेकिन करीब आधे घंटे बाद बैरंग ही लोट गए।Haryana: Murder case में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला बरी, नारनोल पुलिस की हुई किरकरी

प्रशासन आमने सामने: अलवर बाइपास पर बने अवरोधक को लेकर रेवाडी व अलवर प्रशासन आमने सामने आ गया है। हालाकि रेवाडी एसडीएम से बातचीत करने के बाद वे बैंरेग लोट गए।BHIWADI PANI

यह भी पढ़ें  Dharuhera: Duty जा रही युवती का बाइक सवार ने झपटा फोन

धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की दंश झेल झेल रहे थे। दो राज्यो की सीमाए अलवर बाइपास पर बनाए गए अवरोधक से करीब दो माह से लोगो को गंदे पानी से राहत मिली हुई है। लेकिन लगातार हो रहे जलभराव वे यह अवरोधक टूटने का कगार पर है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई दो दोबारा से वही  हालत बन सकते है।

नहीं थम रहा पानी: दो राज्यों हरियाणा व राजस्थान सीमा के पास बसे धारूहेड़ा में भिवाड़ी के रास्ते राजस्थान से आ रहा पानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर न जाने कितनी बैठके हो चुकीए यहां तक कि राजस्थान के संबंधित विभाग पर दो एफआईआर तक दर्ज हो चुकी।Dharuhera: Delhi Jaipur Highway पर बंद किया ‘खूनी चौक’, जाम व हादसों से मिलेगी निजात

यह भी पढ़ें  हरियाणा में एसीबी का बड़ा एक्शन, पूर्व रजिस्ट्रार को किया गिरफ्तार, करोड़ों के गबन का आरोप

इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां इस पानी के बीच उतरकर समस्या को देख चुके हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री  राव इंद्रजीत सिंह भी इस समस्या को लेकर संज्ञान ले चुके है।  हालांकि बाइपास पर अवरोधक बनाने के बाद यह पानी अलवर बाइपास भिवाड़ी सीमा पर जमा हो रहा है। लेकिन भिवाड़ी की ओर से पानी छोडना अभी भी नहीं रूका है।

टूटने लगा अवरोधक- काफी मशक्कत के साथ नपा धारूहेड़ा के सहयोग से अलवर बाइपास पर अवरोधक बना तो दिया गया हैए लगातार हो रह जलभराव के चलते अब अवरोधक टूटने के कगार पर है। अगर समय रहे इसे रिपेयर नहीं किया तो अलवर बाइपास का पानी दोबारा से धारूहेड़ा पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला, दो और आरोपी गिरफ्तार

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now