Accident News: हनुमान मंदिर के पास टैंपोंं पलटा, एक सवारी की मौत

ACCIDENT

Accident News : भिवाड़ी रोड पर हनुमान मंंदिर Dharuhera  के पास बुधवार को भरा टैंपों पलट गया। जिससे एक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के मथुरा के बडोली के गांव कचनउ के रहने वाले श्याम सुदंर के रूप मे हुई है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि सवारियों से भरा एक टेंपों भिवाड़ी से सवारी लेकर चला था। तेज गति के चलते हनुमान मंंदिर के पास एक गड्ढे से बचाव करते समय टेंपों पलट गया। जिससे तीन सवारियां घायल हो गई।

घायलों को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया, जहां पर एक सवारी ने दम तोड दिया। पुसिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोप दिया है।