Accident News : भिवाड़ी कापडीवास रोड पर द्वारकाधीस सोसायटी के पास वाहन के इंतजार में फुटपाथ पर खडे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी रेवाड़ी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में अरावली हाइटस के रहने वाले कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उसके भतीजे प्रशान्त भट्ट की तबीयत खराब थी। वह उसे दवा दिलाने भिवाडी लेकर आ रहा था।
वह पानी लेने आया गया तथा उसका भतीजा वाहन के इंजतार में द्वारकाधीस सोसायटी के पास खडा हुआ था। तेज गति से आ रहे एक ट्रक डिवाइडर तोडता हुआ आया तथा उसके भतीजे को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पाकर जब वहां पहुंचा तो ट्रक चालक फरार हो गया।
उसे रेवाड़ी भर्ती करवाया, जहां पर उसने दम तोड दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंंप दिया है।

















