Rewari : जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में रात को बडा हादसा हो गया। लघुशंका के लिए गए डाइवर की करंट लगने से मौत हो गई। बावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव कालड़ावास के रहने वाले करीब 45 वर्षीय पवन कुमार अपने बेटे को साथ लेकर ट्रैक्टर ठीक कराने के लिए बावल आया हुआ था। मिस्त्री के पास ट्रैक्टर को ठीक कराने के बाद पवन साथ लगते खेतों में लघुशंका के लिए आ गया।
वहीं पर टूटे पडे बिजली के तार से वह तारों को छू गया, करंट लगने से वह झुलस गया तथा वहीं बेसुध होकर गिर गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसका बेटा पहुंचा।
आनन फानन में पवन को बावल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।