Accident in Rewari: सडक हादसे में चालक की मौत

ACCIDENT 1 1

Accident in Rewari: दिल्ली जयुपर हाईवे पर सडक हादसे में एक कैंटर चालक की मौत हो गई। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के झूंझनू (Rajasthan)  के गांव जीणी निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसका बेटा आशीष ड्राइवरी करता है।

वह अपने दोस्त हिसाार के गांव कालीरामाण निवासी अजीत के साथ महाराष्ट से कैंटर मे सामान भरकर सोमवार को गुरू्ग्राम (Gurugram News)  जा रहे थे कि अजीत केंटर चला रहा तथा आशीष साईड में बैठा हुआ था। धारूहेडा के पास उनकी केेंटर केा टक्कर मार दी जिससे आशीष घायल हो गया।

 

उसे पहले रेवाडी ट्रामा  (Rewari accident news) सेंंटर भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक रैफर कर दिया। जहां पर उसने दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।