धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर तीन जगह हुए हादसे दो (Accident) लोगों की मोत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनो मामलो में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोसायटी गबन मामले में प्रधान ने की कोर्ट जाने की तैयारी
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दो शिकायत में तीतरपुर निवासी ईश्वर ने बताया कि वह अपनी बाइक से धारूहेड़ा से अपने गांव की ओर जा रहा था। मसानी के पास 16 दिंसबर को पिकअप चालक के बाइक सवार को टक्कर मार दी।
उसने बाइक सवार को अन्य साथियों की सहायता से ट्रामा सेंटर भर्ती करवया गया। उसकी हालत बिगडने के बाद उसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवया गया । जहां पर तीतरपुर निवासी महेंद्र ने शुक्रवार रात को दम तोड दिया।
ट्राला में केंटर घुसी, चालक की मौत: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास एक केंटर ट्राले जा ठुकी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार दिल्ली के सुंदर नगरी निवासी आलिम ने थाना धारूहेडा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल केंटर चालक को रेवाडी भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सको ने उसे म़त घोषित कर दिया। म़तक की पहचान यूपी के एटा निवासी आरिश कुरेशी 45 के रूप में हुई।
Rewari News: जगमग होंगे रेवाड़ी व कोसली के सेक्टर, दो करोड होंगे खर्च
कार क्षतिग्रस्त, दो घायल: रेवाड़ी मार्ग पर जोनावास के निकट किसी वाहन की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते कार में सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने इस कार के मामले अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने दोनों मामलो में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव पजिनो को सोंप दिया है।