मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Accident at Rewari: सडक हादसे में दो की मौत, कई घायल

On: December 24, 2023 7:07 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर तीन जगह हुए हादसे दो (Accident) लोगों की मोत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनो मामलो में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोसायटी गबन मामले में प्रधान ने की कोर्ट जाने की तैयारी

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दो शिकायत में तीतरपुर निवासी ईश्वर ने बताया कि वह अपनी बाइक से धारूहेड़ा से अपने गांव की ओर जा रहा था। मसानी के पास 16 दिंसबर को पिकअप चालक के बाइक सवार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें  IMD Weather Alert: देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम ? देखें आज का ताज़ा मौसम

उसने बाइक सवार को अन्य साथियों की सहायता से ट्रामा सेंटर भर्ती करवया गया। उसकी हालत बिगडने के बाद उसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवया गया । जहां पर तीतरपुर निवासी महेंद्र ने शुक्रवार रात को दम तोड दिया।

ट्राला में केंटर घुसी, चालक की मौत: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास एक केंटर ट्राले जा ठुकी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार दिल्ली के सुंदर नगरी निवासी आलिम ने थाना धारूहेडा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल केंटर चालक को रेवाडी भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सको ने उसे म़त घोषित कर दिया। म़तक की पहचान यूपी के एटा निवासी आरिश कुरेशी 45 के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें  Sabarmati Express Derail: कानपुर में Sabarmati Express हुई बेपटरी, मच गई थी चीख-पुकार

Rewari News: जगमग होंगे रेवाड़ी व कोसली के सेक्टर, दो करोड होंगे खर्च

कार क्षतिग्रस्त, दो घायल: रेवाड़ी मार्ग पर जोनावास के निकट किसी वाहन की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते कार में सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने इस कार के मामले अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने दोनों मामलो में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव पजिनो को सोंप दिया है।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi Crime: जुआ खेलते 17 लोग काबू, मास्टर मांइड फरार, डेढ लाख कैस बरामद

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now