बास रोड पर जुआ खेलते काबू, 3820 रूपए बरामद
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास एक वाहन की चपेट मे आने से श्रमिक की मौत हो गई। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के गांव अटेला खुर्द निवासी अनिल ने बताया कि वह तथा उसके ताऊ का लड़का सुरेंद्र पार्श्वनाथ सोसायटी मे किराये के मकान में रहते है। सुरेंद्र बिलासपुर में एफएम लॉजिस्टिक कंपनी में काम करता था।
Covid update rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना का बम: गुुरूवार को मिले 359 केस, मची अफरा तफरी
वह तथा सुरेंद्र कुमार अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी किराए के मकान से निकलकर खरखड़ा कट अंडरपास से निकलकर सर्विस लाइन से धारूहेड़ा बस स्टैंड पैदल जा रहे थे कि पीछे एक वाहन ने सुरेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिक्तिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है।
Rewari News: Dy CM ने रेवाड़ी में 15 करोड़ 60 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला
—
जुआ खेलते काबू, 3820 रूपए बरामद
धारूहेडा: अपराध अनुसंधान शाखा धारूहेडा ने नंदरामपुर बास रोड पर जुआ खेलते हुए एक युवक को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 3820 रूपए नकदी बरामद किए है। आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी दीपक के रूप मेें हुई है। धारूहेडा सीआईए के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी
Rewari News: युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार देने का ऐतिहासिक कानून
बास रोड पर बैंक आफ बरोदा के निकट एक युवक जुआ खिलवा रहा है। दस रूपए लगाओ 900 रूपए ले जाओ। टीम ने जब दबीच तो पुलिस ने भागते हुए युवक को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 3820 रूपए नकदी मिली। आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
Rewari News: किसान आंदोलन के दौरान टूटी सड़कों का जल्द कराएं निर्माण : राव इंद्रजीत