धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेडा में यश बैंक के पास सडक हादसे में घायल हुए युवक ने पांच दिन बाद पीजीआई रोहतक में दम तोड दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 36 साल है। थाना धारूहेडा पुलिस ने अनुसार 23 अक्टूबर की रात को टीम गश्त पर थी। यश बैंक के पास करीब 36 वर्षीय युवक घायल अवस्था में पडा हुआ मिला था। पुलिस ने उसे रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई में रैफर किया था। जिसने गुरुवार को रोहतक में उपचार के दौरान दम तोड दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कादयान ने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को शवगृह में रखा हुआ है। आस पास के थानों में मृतक की फोटो शेयर की गई है ताकि शिनाख्त हो सके।