मकर संक्राति की तैयारियों को लेकर गौशाला में बैठक आयोजित

gosala 2

धारूहेड़ा: यहां के गरीब नगर में रविवार को नंदू गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मकर सक्रांति पर आयोजित भंडारे की तेयारियो को लेकर जिम्मेदारी सोंपी गई। गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि हर साल 14 जनवरी को गोेशाला में भंडारे का आयेाजन किया जाता है।Rewari: धारूहेड़ा से अपहृत हुए बच्चे का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

इसी की तेयारियो को लेकर मंथन किया तथा जिम्मेदारी सोपी गई। बैठक् में सामाजवी मंगल अग्रवाल, महेंद्र जांगिड व धीरज यादव ने भंडारे मे लगने वाले सामाज की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम के लिए टेंट लागने की जिम्मेदारी खरखडा गांव की ओर से ली गई।

Rewari: 12 लाख आबादी का जिम्मा महज 500 कर्मियो पर, कैसे होगा बिजली की शिकायतों का निपटाराइस मौके पर खडक पटवारी, मान सिंह, शमशेर सिंह, महेंद्र, मास्टर दयाराम, कृष्ण यादव, बबलू याादव, जोगेंद्र यादव आदि मोजूद रहे। मेंबर मे हर संभव सहयोग करने का आश्वान दिया।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan