Rewari Crime: धारूहेड़ा में सुभाष चौक पर बने शराब के ठेके में सेंंघ

THANA DHR

Rewari Crime: धारूहेड़ा  सुभाष चौक बने शराब के ठेके पर चोरो ने सेंध लगा दी। चोर ठेके का शट्रटर तोडक अंदर घुस आए तथा वहां से एक मोटसाइकिल, दो मोबाइल व दो बैग चोरी कर ले गए।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मेंं महेंद्रगढ के गांव ताजपुर के रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि सुभाष चौक पर स्थित शराब के ठेके पर बतौर सैल्समैन का कार्यरत है। रात को वह तथा दूसरा सैल्जमैन विपिन ठेके में सो रहे थे।

रात को कोई चोर शट्टर तोडकर अंदर आ गया। वह वहां से एक मोटरसाइकिल, काउंटर पर रखे दो मोबाइल, दो बैग चोरी कर ले गए। बैग में लाईसेंस , आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व दो एटीएम थे। जब सुबह वे उठे तो शट्टर खुला मिलने से उनके होश उड गए।

 

रात को कूल्लर चलने के चलते चोरी का पता नही चला। सुबह सेल्जमैन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि चोरो का सुराग लगाया जा सके।