मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में निकाली भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर की मनोहारी झांकी

On: December 24, 2023 6:38 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: गीता महोत्सव 2023 पर ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी द्वारा रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर की मनोहारी झांकी निकाली। बेंड बाजे के साथ निकाली झांकी श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही।अयोध्या से आये पूजित अक्षत का किया भव्य स्वागत, श्रीराम के जयकारों से गूंजा धारूहेड़ा

नगर भ्रमण के दौरान राम मंदिर झांकी की राम भक्तों द्वारा सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।झांकी में राम मंदिर के भव्य रूप की कला को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो रहा था और जय श्रीराम का जयघोष कर रहा था। रंगकर्मी सतीश मस्तान को झांकी को भव्य रूप देने के लिए तथा झांकी में श्रीराम के वेष में जय भारद्वाज के लिए सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें  Fraud: एटीएम बदल कर सेवानिवृत जवान से एक लाख 28 हजार की ठगी

सभा के पदाधिकारियों में झांकी को देखकर उत्साह के साथ नगर प्रकमा में झांकी के साथ चलते रहे।रास्ते में गणेश सेवा समिति के सदस्यो ने भाडावास गेट के पास अपने प्रतिष्ठान पर सभी झांकियो का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया।अयोध्या से आये पूजित अक्षत का किया भव्य स्वागत, श्रीराम के जयकारों से गूंजा धारूहेड़ा

इस अवसर पर झांकी के साथ सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम,महासचिव हेमंत भारद्वाज,प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यकारणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज,जितेंद्र तिवाड़ी, संदीप भारद्वाज,महेश वशिष्ठ,उमेश भारद्वाज, जयकुमार कौशिक ,दीपक शर्मा, प्रकाशचंद,प्रदीप शर्मा,मुकेश कुमार, हेमंत,दिनेश वशिष्ठ,अश्वनी कौशिक, दलीप शास्त्री,किशन चंद वशिष्ठ सहित अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Block Dharuhera Election: चेयरमैन दलबीर की कुर्सी पर मडराया खतरा, राव के आशीर्वाद से इस मेंबर ने ठोकी ताल

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now