Dharuhera Camp: 55 लोगो की समस्याओ का मोके पर किया निपटारा

BW1704DH03 11zon

सेक्टर छह में सेवा शिविर आयोजित लोगो को किया जागरूक
धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केंद्र में जिला प्रशासन की सहयोग से सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओ के प्रति जागरूकता व शिकायतो के सामधान के लिए सेवा शिविर लगाया गया।Rewari News: श्रद्धालु खाटू श्याम के लिए हुए रवाना, ज्ञानीराव ने दिखाई बस को हरी झंडी

camp 2 11zon
धारूहेडा: सेवा शिविर मे लोगो की समस्याए सुनते हुए

इस मौके पर भाजपा सेवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सतीश खोला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी ने बताया कि लोगो की शिकायते थी कि उनका सामाधान नही हो रहा है। इसी को लेकर जिला प्रशासन व सेवा प्रकेाष्ट के सहयोग से शिविर लगाया गया।

Haryana: जागरूकता के अभाव में सरकारी सुविधाएं लेने से वंचित है अस्सी फीसदी लोग: अधिवक्ता कैलाश चंद
शिविर मे 300 से अधिक लोगो ने सरकारी योजनाओ के बारे मे जागरूक किया, वहीं 55 लोगो की शिकायतो का मौके पर समाधान किया।

एडीसी कार्यालय से आए विवेक कुमार ने लोगो को बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुढापा पेंशन, विधवा पेंशन, मकान नवीनीकरण योजनाओ के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डीके शर्मा, बाबूलाल लांबा, नेमीचंद, अवतार चदं, श्रवण कुमार,ईश्वर आदि मौजदू रहे।