500 सालों का संघर्ष: श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए पीले चावल

RE

रेवाड़ी: करीब 500 सालों का संघर्ष अब रंगा लाया हैं श्रीराम मंदिर व रामलला के दर्शन के लिए निमंत्रण स्वरूपी पीताम्बरी अक्षत (पीले चावल) कलश रेवाड़ी पहुंची।रेवाड़ी में एक दिन छोड़कर एक दिन मिलेगा पानी, जानिए क्यों?

पधारने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। हरियाणा प्रान्त से प्रान्त मंत्री वरुण कुमार अयोध्या से रेवाड़ी जिले को निमंत्रण देने के लिए पीताम्बरी अक्षत कलश लेकर रेवाड़ी नगर में पधारे।

RAM MANDIR
जिला अध्यक्ष ने बताया कि 5 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में पहला शुभ कार्यक्रम मन्दिर व राम लला दर्शन निमंत्रण हेतु पावन पवित्र पीताम्बरी अक्षत पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद भारतवर्ष के प्रान्तों से आए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण रूपी पीताम्बरी अक्षत कलश वितरित किए गए।

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि रेवाड़ी में महाराजा अग्रसैन चौक पर पवित्र अक्षत कलश को जिला मंत्री राजकुमार यादव ने माथे लगाकर अपने सिर पर धारण किया तथा जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने पवित्र अक्षत कलश को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 

यह कलश अग्रसैन चौक से ढोल-गाजे-बाजे के साथ सर्व समाज व अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से कलश को लेकर बड़ा तालाब श्रीहनुमान मन्दिर लेकर गए, जहां कलश को सुरक्षित रख दिया गया है।Rewari News: यूनीप्रोडेक्ट कर्मचारियो ने निकाला जुलूस, SDM को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधन व श्रम विभाग मौन ?

दिवाली कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इसके निमित्त सन्त समाज, सामाजिक संगठन व आम जनमानस के साथ बैठकर नगर, कस्बे, गांव-गांव व घर-घर निमंत्रण देने की योजना व रचना पर चर्चा करके निमंत्रण देने की योजना अनुसार कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से रामावतार लाम्बा, अजय मित्तल, भीम सैन गौड़ आदि मौजूद रहे।