Dharuhera: डंपिंग यार्ड में मिला 5 माह का भ्रूण

BHRUN

Dharuhera:  यहां के गरीब नगर स्थित गरीब नगर में डंपिंग यार्ड में करीब 6 माह का फीमेल भ्रूण मिला है। सूचना पाकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोके पर पहुंची तथा भ्रूण को कब्जे में ले लिया है। भ्रूण मिलने की सूचना से अफरा तफरी मच गई।

 

Dharuhera News: घर में सो रहे दंपति पर पत्थरों से हमला, विरोध किया तो मिली धमकी . Video

बता दे कि औद्योगिक कस्बे में गरीब नगर में नपा की ओर से कूडा निस्तारण के लिए डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। शाम को एक सफाई कर्मचारी वहां से गुजर रहा तो उसकी नजर कू्डे के ढेर पर पडी।

Dharuhera News: पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार, छुडाने आए पडोसी भी हुआ लहुलुहान

कूडे में करीब 5 से 6 माह एक भ्रूण पर पडा हुआ था। कर्मी ने स्वास्थ्य विभाग धारूहेडा व थाना धारूहेडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भ्रूण का को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रेवाडी में पहुंचा गया है।