धारूहेडा: सुनील चौहान। दीपावली पर्व के तीन दिन बीतने बावजूद भी धारूहेडा व भिवाडी में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। रविवार को भी सुबह से ही क्षेत्र में स्माग की गहरी चादर छाई रही तथा दोनो ही जगह वायु सूचनांक बेहद खरतनाक बना रहा आसमान में छाई स्माग के कारण लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की परेशानी हो रही है। अभी प्रदूषण से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। सबसे अहम बात तो यह है प्रशासन की भी इसको लेकर गंभीर नहीं है।
दीपावली से ही क्षेत्र में स्माग की समस्या बढ़ गई थी। शनिवार को भी सुबह से ही आकाश पूरी तरह से धुंधला था। दीपावली के बाद से ही क्षेत्र में स्माग की चादर छा गई थी। भिवाड़ी में पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 10 का स्तर शनिवार को 314 रहा ,जबकि शुक्रवार को यह स्तर 391 पर था। धारूहेड़ा में भी शनिवार पीएम 10 का स्तर 190 रहा। प्रदूषण व स्माग की चादर छाने के कारण सांस व दिल के रोगियों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। सांस के रोगियों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल भरा हो रहा है। चिकित्सक भी उन्हें बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं।
पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 का स्तर प्रदूषण
100 से ज्यादा संतोषजक
200 से ज्यादा खतरनाक
300 से ज्यादा ज्यादा खतरनाक
400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
रविवार को धारूहेडा व भिवाडी में वायु प्रदूषण
स्थान एक्यूआइ पीएम 10 पीएम 2.5
भिवाड़ी 400 481 495
धारूहेड़ा 311 194 310