गांव का युवक ही​ निकला निखरी से चार मोबाइल चोरी करने वाला, जानिए कैसे हुआ खुलासा

शिव नगर से मोबाइल व सिक्के चोरी करने वाला भी काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। कमरे मे घुसकर मोबाईल फोन व पर्स चोरी करने वाले एक एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित पहचान गांव निखरी निवासी दीपक उर्फ दौलत के रुप मे हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के ईब्राहिमपुर निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह पूर्व सरपंच कमल  के मकान में किराए के कमरे मे रहता है। 23 जून कि रात को मनीष तथा उसके अन्य साथियों के कमरे मे रखे 4 मोबाईल फोन तथा पर्स चोरी हो गए थे। पुलिस ने मोबाइल पर ट्रैसिंग के जरीय आरोपित दीपक को काबू कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से तीन फोन बरामद कर लिए है।
घर में घुसकर एक मोबाईल व सिक्के चोरी करने वाला आरोपित काबू
धारूहेडा: पुलिस ने घर मे घुसकर एक मोबाईल फोन व 5-5 रुपए के सिक्के चोरी करने के वाले एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान धारुहेडा के रामजस नगर कालोनी निवासी गौरव के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप गवालियर के गावं सेसोनेलखपुरा निवासी अतर सिंह ने बताया था वह बास रोड स्थित शिवनगर गली न.एम में रिंकू के मकान मे किराए पर रहता है। दिनांक 11 अक्तूबर को अतर सिंह के कमरे से मोबाइल व सिक्के चोरी हो गए थे। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर ट्रैसिंग करते हुए आरोपित गौरब को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपित से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।