Rewari Crime: कस्बे में शातिरो की ओर से ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। यहां के सेक्टर छह में पैसे डालने का नाम पर लिंक भेजकर एक युवक के खाते से बीस हजार रूपए निकाल लिए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव विरयाान निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि वह धारूहेडा के सेक्टर में रह रहा है तथा मानेसर स्थित होंडा कपंनी में कार्यरत है।
https://www.best24news.com/haryana-rewari-taking-and-giving-lift-in-an-ignorant-vehicle-both-take-lives/
उसके पास 8354970976 नंबर से एक फोन आया तथा उसने कहा कि वह पैपसी एजेन्सी से बोल रहा है। मेरी आपके पापा से बात हुई है मेरे को आपने अकाउण्ट मे पैसे डालने है। आप मेरे को अकाउन्ट नंबर बताओ ओर मैने उसको अपना अकाउन्ट नंबर बता दिया।
उसके कुछ समय बाद मेरे अकाउन्ट से 5-5 हजार रुपये करके 4 बार मे 20 हजार रूपए कट गए। नकदी कटने का मैसेज आने पर अक्षय का ठगी का पता चला। जब अक्षय से अपने पिता से बात की तो पता चला कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुईंं। सेक्टर छह पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
https://www.best24news.com/koslis-team-became-the-winner-in-the-cricket-competition/