चार बूथ अतिसंवेदनशील व सात बूथ संवेंदनशील
सुनील चौहान। धारूहेडा: कस्बे में नपा चेयरमैन के उपचुनाव 12 सिंतबर को होने है। इस बार 21 हजार मतदाता 31 बूथों पर मतदान करेंगें। सुरक्षाा व शांति पूर्वक मतदान के लिए कस्बे में चार बूथ अतिसंवेदनशील व सात बूथ संवेंदनशील बनाए गए है। पिछले साल दिसंबर 2020 में हुए मतदान के समय 22018 मत थे, जबकि इस बार 21984 मतदाता रह गए है। पिछले बार से इस बार 34 मतदाता कम हुए है।
जिला प्रशासन की ओर से चुनावो की तैयारी कर ली गई है। नपा सचिव की ओर से सभी बूथो का दौरा कर निरीक्षण किया जा चुका है। कस्बे में वार्ड तीन में सबसे ज्यादा तथा वार्ड 10 में सबसे कम मतदाता है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व शांति पूर्व चुनाव करवाने के लिए चुनाव विभाग की ओर से वार्ड 5 के बूथ् नंबर 11,12 व वार्ड 11 के 20 व 21 को अतिसंवेदन शील बनाया गया है। वहीं वार्ड एक के बूथ 1,2 व 3, वार्ड तीन के बूथ 6,7 व 8, वार्ड 8 का बूथ नंबर 17 को संवेदनशील बनाया गया है।
बूथों का किया निरीक्षण: कस्बे में चेयरमैन के उपचुनाव 12 सितंबर को होने है। नामांकान प्रकिया शुरू हो गई है। कस्बे मे इस बार चार बूथ अतिसंवेदनशील व सात बूथ संवेंदनशील बनाए गए है। मतदान के लिए 31 बूथ बनाए गए है।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा
चेयरमैन के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी
…………………
नपा चेयरमैन चुनाव : पांचवे दिन भी एक भी नामांकन नहीं
बसपा ने की टिकट की घोषणा, बीजपी की टिकट का अभी इंतजार
धारूहेडा: नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव की नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। कस्बे में दस से अधिक लोग चेयरमैन चुनाव के दावे जता रहे, लेकिन पांचवे दिन् भी एक भी नामांकन नहीं हुआ। नगराधीश व रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए 2 सितंबर तक ही 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। उपचुनाव 12 सितंबर 2021 (रविवार) प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच होंगे। मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा परिणाम घोषित किया जाएगा। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि चुनावाी प्रकिया को लेकर मुनादी भी करवाई गई ताकि शांति पर पूर्वक मतदान हो सके। पांचवें दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकान नहीं किया है।
कौन कौन जता रहे है दावेदारी: पूर्व सरपंच के बेटा जितेंद्र यादव, सैनीसभा के प्रधान खेमचंद सैनी, संदीप बोहरा, इंद्रपाल मुकदम, पूर्व सरपंच मंगत के बेटा प्रदीप मौजम, जजपा प्रत्याशी मान सिंह, पार्षद नानक , पूर्व पंच रामनिवास प्रजापत, बावूलाल लांबा व दिनेश राव व विरेंद्र शोर्या शामिल है। जिनमें पांच प्रत्यार्शी पिछली बार भी चुनाव लड चुके है।
पार्टी टिकट के इंजतार में: अभी तक भाजपा की ओर से किसी भी प्रत्यार्शी का टिकट देेने की घोषणा नहीं है। वहीं जजपा पार्टी दोबारा से दावा जता रहा है। कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में टिकट पर चुनाव नहीं लगाने की बात कही जा रही हैं । वहीं मंगत के बेटे प्रदीप मोजम को बसपा की टिकट मिली है, जो कि पार्टी टिकट से बुधवार को नांमाकन करेगा।