रेवाडी : सुनील चौहान। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह 10 सितंबर तक चलेगी।
बीकॉम ऑनर्स पांच वर्षीय, बीएचएमसीटी, बीटेक व बी.फार्मेसी को छोड़कर 20 अन्य कोर्स के लिए 20 से 24 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षाएं होंगी। जिसके लिए विवि प्रबंधन की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 15 सितंबर से प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार भी आईजीयू में केंद्रीयकृत दाखिले नहीं हो रहे हैं। आईजीयू की तरफ से पिछले साल की तरह इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करके दाखिले किए जाएंगे।
डेढ़ गुना आवेदन आने पर होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के आधार पर ही निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा होगी। अगर किसी कोर्स के लिए निर्धारित सीट से डेढ़ गुना आवेदन आते हैं तो उस स्थिति में विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अन्यथा विद्यार्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। वहीं बिना मास्क के आए विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा का ये रहेगा शेड्यूल
कोर्स- तारीख- समय
एलएलबी- 20 सितंबर- दोपहर 11 बजे से
एमबीए- 20 सितंबर- दोपहर 2 बजे से
एमएससी गणित- 21 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी गणित विद सीएस- 21 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमए राजनीतिक शास्त्र- 21 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी भौतिक विज्ञान- 21 सितंबर- दोपहर दो बजे से
मास्टर ऑफ सोशल वर्क- 21 सितंबर- दोपहर दो बजे से
मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन- 21 सितंबर- दोपहर दो बजे से
एमएससी वनस्पति विज्ञान- 22 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी प्राणी विज्ञान- 22 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी पर्यावरण विज्ञान- 22 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी बायो टेक्नोलॉजी- 22 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमए अंग्रेजी- 22 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी रसायन विज्ञान- 22 सितंबर- दोपहर दो बजे से
एमएससी अर्थशास्त्र- 22 सितंबर- दोपहर दो बजे से
एमकाम दो वर्षीय- 24 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमए हिंदी- 24 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी योगा- 24 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी मनोविज्ञान- 24 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमएससी भूगोल- 24 सितंबर- सुबह 11 बजे से
एमए इतिहास- 24 सितंबर- दोपहर 2 बजे से
आईजीयू के परीक्षा नियंत्रक सुरेश धनेरवाल ने बताया कि यदि किसी संकाय में आवेदन सीटों के मुकाबले डेढ़ गुना आते हैं तो ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। आवेदन आने के बाद इसका निर्णय लिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।