रेवाड़ी: लंबे समय से विकास की बाट जो रहे रेवाडी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। रेवाड़ी जिले की 152 पंचायतों में विकास कार्यो के लिए करीब 11 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।हरियाणा में किरायेदारों और पट्टेदारों को बड़ा तोहफा, इस संपत्ति पर मिलेगा मालिकाना हक
रेवाडी ओर बावल मे पहले विकास: जारी की गई ग्राट के चलते इस आवंटित राशि में रेवाड़ी व बावल खंड के गांवों को सबसे ज्यादा महत्त्व दिया गया। क्योंकि इन गांवों से समस्याओं को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई थी। पहले चरण इन्ही गांवो पर फोकस किया जा रहा है।
इस कार्यो पर होगा खर्च: जारी की गई ग्राठ के चलते मुख्य रूप से कच्चे रास्ते पक्का करना, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सीमेंटेड टाइलों की सड़क, गलियों में सीसी रोड़, चौपाल का निर्माण व सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय, श्मशान घाट व कब्रिस्तान व पीने के पानी की व्यवस्था करना आदि शामिल है।IGU Convocation: न जलेगी, न फटेगी, जानिए किस कागज की बनी है डिग्री
इन गांवों में होगे विकास कार्य
गांव सुलखा, खरखड़ी, हरचंदपुर, मोहम्मदपुर, सांझरपुर, आसरा का माजरा, करनावास, बिठवाना, कमालपुर, मलेशियावास, श्यामनगर, सुल्हेरी, शाहद्तनगर, नेहरूगढ़, गुर्जरवास, लुखी, बिसोवा, गढ़ी, मुमताजपुर, झोलरी, खुर्शीद नगर, लिलोढ़, नया गांव, बव्वा, भाला, कारोली, नागल पठानी, भवाड़ी, मीरपुर, हांसाका, डूंगरवास, जौनावास, कालाका, डवाना, भाड़ावास, जाटूवास, सुलखा, रूद, सुठानी, करनावास, डहीना, गुडियानी, उष्मापुर, भैरमपुर, मुरलीपुर, कोहारड़ नाहड़, झाल, जूड्डी, सुधराणा सहित अन्य गांव शामिल है.
भेजा गया था प्रपोजल: विकास कार्यो के लिए 152 ग्राम पंचायतों ने जिला विकास एवं पंयायत विभाग की ओर से प्रपोजल निदेशालय को भेजा था, जिसको तीन दिन पहले ही मंजूरी मिली है। विकास कार्यो के लिए राशि मंजूर हो चुकी है। मई माह से कार्य शूरू होने शुरू हो जाएंगे।
11 करोड होगे खर्च
कुछ ऐसी पंचायतें भी हैं जिनमें ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे। इसलिए उन्हें 9 से 10 लाख रुपए तक की राशि भी प्रदान की गई है.
200 से ज्यादा गांवों की 152 ग्राम पंचायतों को 11 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हुई है. इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत को 5 से 7 लाख रुपए तक की राशि विकास कार्यों के लिए दी जाएगी.
















