मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में 15004 परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा, जानिए कहां कहां परीक्षा केंद्र

On: December 2, 2023 10:02 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: एचटेट परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। एचटेट परीक्षा के लिए जिला में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 15004 परीक्षार्थी एचटेट की परीक्षा देंगे। जिले प्राइवेट स्कूलों रेवाडी व आस गांवों में बनाए गए है।Hero Splendor के नए लुक ने मचाया तहलका, बजाज व होंडा के पास नहीं है इसका कोई तोड

डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिप्रिय तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह अलर्ट है।

डीसी राहुल हुड्डा शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की वीसी उपरांत जिला सचिवालय सभागार में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, डयूटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने रेवाड़ी में एचटेट परीक्षाओं के नकल रहित व पारदर्शी संचालन के लिए कोचिंग सैंटर संचालकों का आह्वान किया कि वे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिप्रिय तरीके से संपन्न कराने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी कोचिंग सैंटर शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेंगे ताकि जिला प्रशासन नकल रहित परीक्षा का संचालन कर सके। उन्होंने कहा कि कोचिंग सैंटर संचालक पेपर लीकेज व नकल संबंधी किसी भी गतिविधि में संलिप्त न हों तथा इस बारे में विशेष रूप से सजग एवं सतर्क रहें। इस दौरान फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

HTET 1

15004 परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा : डीसी
डीसी ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए रेवाड़ी में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दो दिन में एक, दो व तीन लेवल की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला में 15004 परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने निर्देश दिए ड्यूटी पर नियुक्त सभी केंद्र अधीक्षक व ड्यूटी मजिस्ट्रेट का दायित्व बनता है कि वे नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं का संचालन करवाते हुए पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

यह भी पढ़ें  Fish market in Haryana: NCR के इस शहर में बनेगी मछली मंडी, जानिए कहां है एशिया की सबसे बडी मंडी ?

नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध : डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे आदि प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल या इस प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। फ्लाइंग टीम परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर छापामार कार्यवाही करेगी।Rewari: बार एसोसिएशन चुनाव: सोमवार और मंगलवार को नामांकन, 15 दिसंबर को मतदान

डीसी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर-फ्लाइंग टीम में शामिल अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें ताकि एचटेट परीक्षाएं नकल रहित और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी होंगे।

इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1, 2, 3 की परीक्षा :
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 के तहत बोर्ड की ओर से शनिवार 2 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का संचालन किया जाएगा, जिसका समय सायं कालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक तथा रविवार 3 दिसंबर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 10 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सायं कालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।HARYANA: ये है हरियाणा के सबसे छोटा जिला, राजस्व में टॉप

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में ऑनलाइन रजिस्ट्री की शिकायतों पर खत्म हुई परेशानी, बड़े सुधार से हुई प्रक्रिया आसान

 

परीक्षा के दौरान अलर्ट रहें केंद्र अधीक्षक : एसपी
बैठक के दौरान एसपी दीपक सहारन ने निर्देश दिए कि एचटेट परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र अधीक्षक पूरी तरह अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि वे परीक्षार्थियों के पैन व चश्में अच्छी तरह से चैक करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो नहीं है। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए रेवाड़ी में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

इन अधिकारियों की बनाई गई है सुपरवाइजर व फ्लाइंग टीम :
जिलाधीश राहुल हुड्डा की ओर से एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग विनय चौहान, डीएसओ मदन पाल सिंह, डीएफएससी अशोक रावत, ईटीओ डीईटीसी प्रवीण कुमार, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र गुलिया, टीआई डीईटीसी अमन कुमार, एक्सईएन एचवीपीएन संजय यादव, एसडीओ संदीप कुमार, ईटीओ डीईटीसी परमजीत सिंह, एएई दिनेश शर्मा, डीसीडब्ल्यूओ विरेंद्र सिंह, एक्सईएन सिंचाई जेपी तंवर, एसडीओ पीआर बावल संजय कुमार, ईटीओ डीईटीसी विकास जाखड़, एसडीओ इंद्रजीत सिंह, एसडीओ अजय कुमार, एक्सईएन मिकाढ़ा विकास कुमार, एसडीओ लोक निर्माण धर्म प्रकाश, वीएस पशुपालन डा. प्रदीप कुमार, एक्सईएन सिंचाई दीपक गहलावत, डीएम हैफेड संतराम, एसडीओ अरविंद कुमार, डीडी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग गजराज नैन की ड्यूटी सुपरवाइजर-फ्लाइंग टीम में लगाई गई है। एमई नप रवाड़ी नरेश कुमार, एसडीओ मिकाढ़ा नंद गोपाल, एसडीओ एचएसएएमबी बिजेंद्र कुमार, एसडीओ काढ़ा विनोद कुमार की रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें  Gang rape: एलबम अभिनेत्री से सामूहिक दुष्कर्म, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल और गायक जय भगवान उर्फ रॉकी पर मामला दर्ज

परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य दस्तावेज :
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सभी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को रंगीन प्रवेश पत्र के बिना, प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के साथ छेडख़ानी करने की अवस्था में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उन्हें प्रवेश पत्र की केंद्र प्रति व कैंडिडेट प्रति का एक-एक रंगीन प्रिंट आउट तथा पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय पंजीकृत किए गए फोटो पहचान पत्र को मूल रूप में परीक्षा केन्द्र पर लेकर आना होगा।

 

अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु केवल ब्लैक बॉल पॉइंट पेन का प्रयोग किया जाना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। परीक्षा आरम्भ होने से 1 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र/विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं की रहेगी अनुमति व पाबंदी :
डीसी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैण्ड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि बताया कि परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थी के स्थान पर नकली अभ्यर्थी पाए जाने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध प्रतिरूपण का मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

———-

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now