CRIMEDHARUHERA

हैनीट्रेप: युवक व युवती को रिमांड के बाद भेजा जेल

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी, पीडित से मागें दस लाख
धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने हैनीट्रैप मामले में बुधवर रात को वार्ड 16 के पास से काबू म​हिला व युवक को एक दिन रिमांड के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।
क्या था मामला: झज्जर निवासी एक युवक ने धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि धारूहेडा के गांव भटसाणा निवासी नरेश कुमार ने एक महिला के साथ उसके अश्लील वीडियो व फोटो बनाए हुए है। वह उसे बार बार दुष्कर्म के मामले मे फंसाने की धमकी दे रहा है। आरोपितों ने उससे 6 सितंबर को धमकी दी। समाज में बेज्जती नहीं हो ऐसे में उसने महिला व युवक को डेढ लाख भी दे दिया था। उसके बावजूद बार बार साढे आठ लाख रूपए ओर देेने का दबाव बनाया जा रहा है। गुरुवार को पीडित पचाच हजार रूप्ए लेकर आया तथा उसे देने का झांसा देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने टीम बनाकर संतोष कालोनी में दबीश देते हुए महिला व युवक को काबू कर लिया है। दोनो आरोपियों को एक दिन रिमांड के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

couple dead body
Haryana News: हरियाणा में शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी के मिले शव, घर में पहुंचा था बॉयफ्रेंड

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button