हाईलाइट:
चालकों ने मिलकर बनाई थी ट्रक चोरी की योजना
सुपारी बेचने के बाद खाली ट्रक को छोड दिया था अलवर में
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने सुपारी से भरा ट्रक चोरी करने के मामले में एक और आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान अलवर जिले के रामनगर निवासी विपिन उर्फ राजू उर्फ सीटू उर्फ राहुल उर्फ संदीप के रूप में हुई है।
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर दिल्ली निवासी अमरजीत ने ट्रांसपोर्ट की हुई है। 17 जुलाई को बिशम्भरा निवासी सलीम दिनाँक चित्रदुर्गा कर्नाटक से सुपारी भरकर चला था। 22 जुलाई 2020 को ड्राईवर ने आसाम आयल पेट्रोल पम्प पहुंचकर फोन किया कि उसका लड़का बीमार है। ड्राईवर ट्रक में चालीस लीटर डीजल डलवाकर गाड़ी को वही पम्प पर खड़ी करके अपने घर चला गया। 24 जुलाई 2020 को जब ड्राईवर ने वापिस आकर देखा तो ट्रक वह मोजूद नही था।
अजमेर में मिला था खाली ट्रक: चोरी किया हुआ खाली ट्रक 31 जुलाई को अजमेर से बरामद कर लिया था। पुलिस ने चार आरोपितो को पहले ही काबू कर चुकी है। मामले में संलिप्त पांचवे आरोपी विपिन उर्फ राजू उर्फ को अलवर अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड रिमाण्ड पर लिया है। आरोपी विपिन के खिलाफ जिला रेवाड़ी सहित दिल्ली व राजस्थान में भी चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।