हाइ्रवे 48 पर बने अंडरपास हुए लंबालब, राहगिरो के लिए बने जानलेवा

धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा, सेक्टर छह व बस स्टैंड के पास बनाए गए अंडरपासों में बारिश के चलते पानी लंबालब भर गया है। अंडरपास में भरा बारिश का पानी श्रमिकों के लिए जानलेवा बना हुआ। शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। राहगीरों ने पानी निकासी की समूचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
हाईवे पर क्रोसिंग के लिए हाइवे प्राधिकरण की ओर से तीन जगह अंडरपास का निर्माण कराया था। विभाग ने हाईवे पर क्रोसिंग करते समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए अंडरपास तो बना दिए, लेकिन पानी निकासी के अभाव में अब अंडरपास राहगीरों की लिए बारिश के मौसम में आफत बनते जा रहे है। दो सप्ताह से चल रही बारिश में अंडरपास पानी में लबालब हो गए। कोई न कोई वाहन सवार पानी के बीच में ही वाहन खराब होने के कारण फंस जाता है। पिछले माह खरखडा के अंडरपास में भी एक बस भी खराब हो गई। हाईवे प्राधिकरण की ओर से शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। बाद मे गांव के ही कुछ युवकों ने खरखडा के अंडरपास से पानी कीे निकाल दिया था। लेकिन अभी दोबारा ने तीनों अंडरपास पानी से लंबालब भर गए है।