मालपुरा में करेगे विकास परियोजनाओं का उदधाटन
धारूहेडा: सुनील चौहान। उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला 10 जनवरी के मालुपरा मे आएंगे तथा विकास कार्यो का उदधाटन करेंगे। नव वर्ष के मौके पर जेजेपी हल्का अध्यक्ष रेवाड़ी सरपंच मलखान सिंह ने अपने साथियों के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला को उनके दिल्ली निवास पर जाकर बधाई दी। उनके साथ व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने भी मिठाई खिलाकर आभार जताया।
Rewari crime: रात को नहर में गिरी कार, पुलिस बनी भगवान.. जानिए कैसे
सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि आने वाली 10 जनवरी को उप मुख्यमंत्री भाई दुष्यन्त चौटाला जी मालपुरा गांव में विकास कार्यों का उदघाटन करके उनके निवास पर जल पान ग्रहण करेंगे तथा क्षेत्र की समस्याओं का निदान करेंगे। इस अवसर पर अभिमन्यु राव, मंजीत जैलदार, सुरेन्द्र कटारिया, चौधरी करतार सिंह, विपिन चौधरी,देव चौधरी आदि भी उपस्थित थे।
Rewari News: किसान सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक
यूरो स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट परीक्षा 23 जनवरी को
धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल धारूहेड़ा में 23 जनवरी 2022 को होने वाले ईसट ( यूरो
स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट की घोषणा करने के लिए एक सभा का
आयोजन किया गया। इस सभा में चेयरमैन सत्यवीर यादव , अकादमिक निर्देशक
राजेंद्र सिंह, निर्देशक नितिन यादव, यूरो धारूहेड़ा प्रधानाचार्या मीनू दूबे, यूरो रेवाड़ी प्रधानाचार्य अनिल कुमार, यूरो भिवाड़ी प्रधानाचार्या अनामिका गौर सहित सभी शाखाओं के शिक्षकों
ने हिस्सा लिया। इस सभा का आयोजन यूरो धारूहेड़ा प्रधानाचार्या मीनू दुबे
द्वारा किया गया । इस सभा में यूरो इंटरनेशनल धारूहेड़ा की शिक्षिकाओं ने
स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस सभा में चेयरमैन सत्यवीर यादव ने ईसट (
यूरो स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट ) के माध्यम से योग्य छात्र – छात्राओं को
दी जाने वाली 100% छात्रवृत्ति की घोषणा की। अकादमिक निर्देशक राजेंद्र सिंह
ने आने वाले समय में होने वाले इस छात्रवृत्ति परीक्षा के विषय में सभी शिक्षकों
को अवगत करवाया । चेयरमैन सत्यवीर यादव ने शिक्षकों के माध्यम से अधिक
से अधिक छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपील की।
Rewari News: बागवानी बीमा करवाएं, आपदा नुकसान से राहत पाएं : डीसी