स्वास्थ जांच शिविर में 108 मरीजों ने करवाई जांच

धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव महेश्वरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुुरूग्राम के मेंदाता अस्तपाल के सौजन्य से रविवार का एक दिवसीय हदय, इंटरनल मेडिसिन एवं हडडी रोग जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी गढी अलावलुपर निवासी रणधीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा आजकल खान पान के चलते विभिन्न प्रकार की बीमारियां शरीर में पनप रही है। गांवो मे लगाए जा रहे ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर हदय रोग विशेषज्ञ डा एसके तनेजा, डा अरसदीप कोर, हडडी रोग विशेषज्ञ डा अनसारी ने मरीजो की जांच के साथ साथ परामर्श व दवाईयां दी।​ शिविर में 108 मरीजो ने जांच करवाई। इस मौके पर बेस्टेक सोसायटी के प्रधान मनोज कुमार, निवर्तमान सरपंच महेश्वरी जोगेंद्र सिंह, संतलाल, महेंद्र, जगत सिंह, मनमोहन, जयप्रकाश, हरिओम, उमेद, मनजीत व इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।