कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
यूनिवर्सिटी में चला स्वच्छता अभियान व सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
रेवाड़ी: सुनील चौहान। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में कुटुंब, वाईआरसी व पीएनबी के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मान समारोह का उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा व स्वच्छता के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि यदि हमारे गांव स्वच्छ होंगे तो हमारा देश भी स्वच्छ होगा और जब देश स्वच्छ होता तो देश के नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहता है तो वह प्रत्येक काम को मन लगाकर करता है।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सफाई करना केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा सफाई कर्मचारियों का सम्मान तीनों ही आज के इस दिन की सार्थकता पर खरे उतरते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही हमारे गांव व शहर स्वच्छता की ओर अग्रसर हैं। इन सफाई कर्मचारियों का जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना योद्घा की भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह का आभार करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर व आप-पास की सफाई पर ध्यान देते हुए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर श्री गक्खड़ ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कुलपति ने उपायुक्त को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र यादव, ईओ नप अभय सिंह, डीन विद्यार्थी कल्याण विजय सिंह, कालेज डीन सतीश खुराना, डा. जसविंद्र, डा. रीना, डा. समृद्घि, सहित आईजीयू के प्रोफेसर व स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।