धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव ततारपुर खालसा स्थित आर्यसमाज मंंदिर में समाजसेवी रामपाल ने स्वच्छ भारत मिशन के चलते शौचालय बनवाया। आर्चाय योगेंद्र ने कहा देश में लोगों का खुले शौच करना एक बड़ी समस्या है। भारत में 20 प्रतिशत से ज्यादा ग्रामीण लोग शौच के लिए झाड़ियों के पीछे, खेतों में या सड़क के किनारे जाते हैं। इससे अन्य कई समस्याएं उत्पन्न होती है, जैसे बच्चों की असमय मौत, संक्रमण और बीमारियों का फैलना और अहम सुनसान स्थान पर शौच के लिए गई युवतियों का बलात्कार। समाजसेसी की ओर से शौचालय बनवाना एक सराहनीय पहल है। समाजसेवी रामपाल ने बताया कि सरकार की ओर स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते खुले में शौच पर रोक लगाई जा रही है। मंदिर में शौचालय नहीं था। इस मौके पर भूप सिंह, खूबराम, उदय सिंह, मनीष कुमार व भीम सिंह आदि मौजूद रहे।