फर्जी मैसेज दिखाकर ले जातीे है सामान, दुकानदारो को ठगी की भनक तक नहींभिवाडी/ धारूहेडा: सुनील चौहान। आजकल लेन देन डिजिटल होने से काफी समय का बचाया जा रहा है। लेकिन बाजार के घूम रही लडकियो का गिरोह आजकल शोपिंग करके फर्जी मैसेज बनाकर दुकानदारों को चूना लगा रही है।
कैसे लगाती है चूना: ये लडकिया किसी भी दुकान पर शोपिंग के लिए जाती है तथा शोपिंग के बाद पेटियम से पेमेंट देती हैं। शातिर गिरोह ऐप के माध्यम से फर्जी मैसेज बनाकर दुकानदारों से ठगी कर रहीे हैं।
जानिए इस मूवी के माध्यम से कैसे की जा रही है ठगी। कही आप भी इस ठगी का शिकार तो नहीं बन रहे है। इस तरह मैसेज को शेयर करे ताकि ठगी गिरोह से लोगो को बचाया जा सके।