रेवाड़ी: जिले में रविवार को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा छठी और नौवीं की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से ही अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन परीक्षा केंद्रों में पूर्व में निर्धारित किए गए समय दोपहर 12 बजे से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
वहीं परीक्षा से आधा घंटा पहले दोपहर डेढ़ बजे अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। छठी और नौवीं के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 4,824 में से 549 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और फोटो आइडी जांच करने के बाद कोरोना के कारण एहतियात के तौर पर तापमान की भी जांच की गई। वहीं बिना मास्क पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ही मास्क दिए गए तथा लगाने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया।
प्रवेश पत्र और पानी की बोतल ले जाने की रही छूट: कक्षा छठी और नौवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां छठी कक्षा में 3,776 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 3,329 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जबकि 447 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा नौवीं की परीक्षा में 1,048 अभ्यर्थियों में से 946 उपस्थित हुए। वहीं 102 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ केवल पानी की बोतल ले जाने की छूट थी तथा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स ले जाने पर रोक रही। जिले के सभी केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। इसमें अभ्यर्थियों के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा, जिसके लिए के लिए वह आभारी हैं।
– अनिल कुमार, शहर संयोजक सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा