सेक्टर छह धारूहेडा में श्रीमद्भागत कथा के शुभांरभ पर निकाली कलश यात्रा

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह हाउसिंग बोर्ड के टयूबैल न 2 वाले पार्क में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को कथा वाचक भरत सिंह महाराज ने रवाना किया। कलश यात्रा कथा स्थल से सेक्टर चार, छह व हाउसिंग बोर्ड से होकर वापस कथा स्थल पर पहुंची। कथा वाचक ने कलश यात्रा की महत्ता के बारे मे बताते हुए कहा कि कलश रिद्धि- सिद्धि का प्रतीक है। कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के समय भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कलश के उपर नारियल रखा जाता है। यह नारियल मनुष्य को इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को उपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। कथा रोजाना दोपहर 12 से सांय 5 बजे होगी तथा 15 अक्टूबर को कथा समापन पर पूर्ण आहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बाबूलाल लांबा, सेवानिवृत एसडीओ बालकिशन शर्मा, नेमीचंद्र शर्मा, सतबीर सिंह, जगन चौधरी, रणबीर कोशिक, संतोष झां, दीपक तिवारी, मोहन चौहान आदि मोजूद रहे।