रेवाड़ी: सुनील चौहान। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 नवंबर को बावल में आयोजित होने वाली विकास रैली में जिला को 350 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में विकास रैली को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा करीब 300 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बावल की सब्जी मंडी में विकास रैली का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में बावल में हुई रैली में सीएम ने जो घोषणाएं की थी वह सभी पूरी हो गई है। केवल एम्स की घोषणा का पूरा होना अभी बाकी है जिसको लेकर भी हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी सीएम की घोषणाएं अधूरी है उनमें तकनीकी कारण सामने आ रहे हैं। रेवाड़ी बस स्टैंड के मामले को लेकर पहले कोर्ट केस चल रहा था जो अब सुलझ चुका है। बाईपास का काम जो हरिनगर के निकट अटका हुआ है उसे भी शीघ्रता से पूरा कराया जा रहा है।
परियोजना लागत:
कृषि महाविद्यालय बावल में गर्ल्स एवं ब्वायज छात्रावास: 1 करोड़ 41 लाख
बावल स्टेशन रोड पर बनें आरओबी का उद्घाटन: 30 करेाड़
बास बटौड़ी में 33 केवी सब स्टेशन 3 करोड़ 89 लाख
रामपुरा में 33 केवी सब स्टेशन: 3 करेाड़ 89 लाख
कोसली में सब डिपो रोडवेज वर्कशाप: 5 करोड़ 25 लाख इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
बावल क्षेत्र में छह नई सड़कों का निर्माण: 8 करोड़ 76 लाख
कोसली में तीन सड़कों का निर्माण: 2 करोड़ 78 लाख
राजकीय महिला कालेज बावल के नए भवन: 16 करोड़ 35 लाख
रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड के चौड़ीकरण: 40 करोड़ 98 लाख
गांव बीदावास में वीटा दूध डेयरी प्लांट 195 करोड़
भाड़ावास रोड पर चार लेन आरओबी का निर्माण: 37 करोड़ 23 लाख
अब खत्म कर देना चाहिए आंदोलन: सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में बनाए गए थे। विपक्ष ने झूठा प्रचार करके किसानों को बरगलाने का काम किया तथा उन्हें गुमराह किया। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है तो आंदोलनकारियों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए। आंदोलन से आमजन को खासा नुकसान हो रहा है।
जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने बताया कि विकास रैली के संयोजक सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल हैं तथा व्यवस्थापक की जिम्मेदारी वीरकुमार यादव को सौंपी गई है। पंडाल व मंच संचालन का जिम्मा जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा व यशवंत भारद्वाज संभालेंगे। आइटी प्रभारी नवीन शर्मा रहेंगे व मीडिया का जिम्मा सतीश खोला, नितेश अग्रवाल व राहुल यादव संभालेंगे। प्रशासन से समन्वय वह खुद स्थापित करेंगे। इस अवसर पर सीएम के मीडिया कार्डिनेट मुकेश वशिष्ठ, सीएम विडो एमिनेंट पर्सन रमेश शर्मा भी मौजूद रहे। रैली स्थल का किया गया निरीक्षण: सीएम की रैली के लिए चयनित स्थल बावल की सब्जी मंडी का सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, उपायुक्त यशेंद्र सिंह व एसपी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि बावल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सीएम का हेलीकाप्टर कृषि महाविद्यालय परिसर में उतरेगा।