जाटूसाना: सुनील चौहान। राजकीय सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल जाटूसाना में अस्थाई रुप से चल रहे राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना की स्थाई रुप से बिल्डिंग का न बनने के बारे में काॅलेज बनाओ प्रबंधन समिति जाटूसाना की एक बैठक अस्थाई रुप से चल रहे काॅलेज के गेट के सामने की गई, जिसकी अध्यक्षता गाॅव के सरपंच सत्सप्रकाश नम्बरदार द्वारा की गई । इस बैठक में लगभग 21-22 गाॅवों के लोगों ने भाग लिया । इस मिटिंग में मुख्य रुप से ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण संस्था के संयोजक डाॅ0 टी सी राव, निवास ढाणी जाटूसाना विशेष तौर पर उपस्थित रहे । इस बैठक का मुख्य उदेश्य यह था कि सन 2017 में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने जाटूसाना काॅलेज की घोषणा की थी, परन्तु चण्डीगढ में बैठे कुछ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार हमारे काॅलेज की फाईल को दबा दिया जाता है । उक्त विचार बैठक में मौजूद लोगों ने डाॅ0 टी सी राव जी के समक्ष रखे, उन्होंने कहा कि साहब हम दो बार आपके साथ मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हंै । परन्तु हमारे क्षेत्र के एक दो प्राईवेट काॅलेज संचालक हमारे जाटूसाना काॅलेज को नहीं बनना देना चाहते । हम समस्त ग्रामवासी और गाॅवों से आये हुये लोग सत्यप्रकाश सरपंच जाटूसाना की अगुवाई में आप के साथ खड़े है । आप हमारी एकबार माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करवा दें । बैठक में डाॅ0 टी सी राव जी ने कहा की गाॅव व क्षेत्र से बड़ी कोई चीज नहीं होती आप जब भी मुझे बुलायेंगे मैं आपके साथ खड़ा रहुंगा । डाॅ0 टी सी राव ने अपने संबोधन में आये हुए लोगों को धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि स्कूल में जो इस बार 5-5 फीट पानी खड़ा है उसका भी समाधान होगा और माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बैठक करने के बाद में काॅलेज के बिल्डिंग का जल्द से जल्द शिलान्यास किया जायेगा । उन्होंने आगे भी कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों का शिक्षा सर्वप्रथम धर्म है हम यकिन करेंगे की हमारे बच्चे किसी भी तरह शिक्षा के क्षेत्र में और क्षेत्रों के बच्चों से कम ना रहे आपको याद दिला दे कि काॅलेज की ग्रांट सब मंजूर हो रखी है परन्तु पंचायती विभाग के डारेक्टर द्वारा फाईल को आगे नहीं बढाया जा रहा । बैठक में मुख्य रुप से रविन्द्र आशावादी, शीशराम नम्बरदार, मोहन लाल, नरेश कुमार हालुहेड़ा, बलवंत सिंह, जाटूसाना, श्री नारायण ब्लाक समिति सदस्य, जाटूसाना, बलवंत सिंह, नम्बरदार, रामपाल प्रधान, अजीत सिंह बालधन कलां, पृथवीनाथ, धर्मवीर, मनोज कुमार, रवि शर्मा, वेद प्रकाश नम्बरदार, प्रवीण औलांत, जय सिंह पंच, नरेश कुमार रसुली, गोविन्द रैना, अमर सिंह, राम सिंह, मदन कोसलिया, सुरेन्द्र यादव, गुरावड़ा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।