सराहनीय प्रदर्शन के लिए डिफेन्स एंड स्पोर्टस एकेडमी के बच्चों को किया सम्मानित

रेवाडी: सुनील चौहान। अलवर में आयोजित गर्वमेंट राजकीय मार्टियल आर्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्राम हांसावास स्थित रॉयल्स डिफेन्स एंड स्पोर्टस एकेडमी के बच्चों को नई दिशा युवा मंच के संयोजक युवा नेता निशांत यादव ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों व गणमान्य लोगों की ओर से युवा नेता को पगड़ी, फूलमालाओं व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कोच सचिन चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों ने दस गोल्ड, सात सिल्वर व चार कांस्य सहित कुल 21 पदक हासिल कर अपने अभिभावकों व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस दौरान समाजसेवी जयराज करावरा व युवा नेता सुनील यादव ने भी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता सिर्फ उन्हें उचित मंच प्रदान करने की है। बच्चों व युवाओं को के भविष्य निर्माण में रॉयल अकादमी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र सैनिक बहुल है। सेना में भर्ती होकर इस क्षेत्र के युवा स्वयं को गौरवान्वित समझते हैं। उन्होंने बच्चों व युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाए। नशाखोरी एवं अन्य दुव्र्यसनों से दूर रहकर एक सफल नागरिक बन अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर मानसिंह सरपंच कनहोरा, प्रवीन सरपंच कन्होरी, भाजपा नेत्री रेनू बाला, ब्लाक समिति सदस्य प्रवीन, कर्मबीर, कंवरपाल सिंह, रविंद्र कुमार, यशपाल, गोगा सेवा शक्ति के सदस्य कुलदीप, विक्रम समेत काफी संख्या में युवा मौजूद थे।