धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव जोनावास में स्वर्गीय दाताराम सरपंच खरखड़ा की स्मृति में बाबा मुरलीनाथ मंदिर में पुस्तकालय स्थापित किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन जुगल किशोर शास्त्री जोनावास व मास्टर लाल सिंह खरखड़ा के द्वारा किया गया। इस मौके पर पंडित दिलीप शास्त्री जी ने स्वर्गीय श्री दाताराम सरपंच के सुपोत्र राकेश खोला खरखड़ा का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए गांव की युवा शक्ति का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह समाज में बुराइयां बढ़ रही हैं और देश का भविष्य सुधारने के लिए इस तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.
उन्होंने दाताराम जी को भी याद करते हुए कहा कि यह जो कार्य किया जा रहा है यह उन्हीं की दी हुई है शिक्षा का परिणाम है जो आज इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. इस मौके पर राकेश खोला ने बताया कि दादा जी ने हमेशा ही हमें अच्छे संस्कार दिए और अच्छे कार्य करने के लिए ही प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की किसी भी समाज को सही दिशा में लाने के लिए पुस्तकों से अच्छी कोई भी व्यवस्था नहीं है पुस्तक से ही ज्ञान बढ़ता है। इस मौके पर सरपंच राजपाल जी ,मास्टर ओम प्रकाश, राजारामजी मंदिर कमेटी, सत्य प्रकाश, किशन, वेद सिंह, बीरबल, ब्रहमप्रकाश, भूप सिंह, हरेंद्र सिंह, जैलदार भोम सिंह, करण सिंह , मोहित यादव, साहिल आदि मौजूद रहे।